राष्ट्रीय खबरें

शराब के ठेके को स्थानांतरित कराने बस्ती वालों के साथ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस ने दिया धरना-प्रदर्शन

शराब के ठेके को स्थानांतरित कराने बस्ती वालों के साथ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस ने दिया धरना-प्रदर्शन

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से मुरैना आज शराबियों के आतंक से पीड़ित डी डी नगर के लोगों ने पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन कर ठेका हटाने की मांग की पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने धरने को संबोधित करते हुये बताया कि वार्ड क्र.19 इस्लामपुरा स्थित मदिरा के ठेके पर आए दिन मदिरा सेवन करने वाले लोगों में झगड़ा होता है जिससे लोगों में भय बना रहता है आस-पास एवं रास्ते से निकलने बाली महिलाओं को गंदी गंदी गालियों और अपशब्दों के कारण बड़ी दिक्कत आती है ठेके के समीप मंदिर और विद्यालय एवं राष्ट्रवीर दुर्गादास पार्क होने के कारण बच्चों, बुजुर्गों एवं महिलाओं सहित रहवासियों को बहुत परेशानियों में जीने को मजबूर होना पड़ रहा है उपरोक्त समस्या के समाधान हेतु श्रीमान जिलाधीश महोदय को ज्ञापन द्वारा अवगत कराया गया फिर भी आज दिनांक तक समस्या का समाधान नहीं हो सका इसलिए आज स्थानीय निवासियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए हमे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा ये जिला प्रशासन और भाजपा सरकार के लिये बहुत ही शर्म की बात है प्रशासन की तरफ से धरना स्थल पर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन लेने आये अनुविभागीय अधिकारी श्रीमान भूपेंद्र सिंह कुशवाहा जी से उक्त मदिरा की दुकान को उस स्थान से कहीं दूर तत्काल स्थानांतरित कराने की मांग की गई साथ ही कहा गया कि कार्यवाही नहीं हुई तो आने वाले समय में स्थानीय निवासियों के साथ हमें मजबूर होकर शराब की दुकान पर तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करना होगा जिसके कारण होने वाली परेशानी और नुकसान की जिम्मेदारी मध्यप्रदेश सरकार की होगी धरना-प्रदर्शन प्रदर्शन में पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष के साथ उपस्थित रहे जिला महासचिव निरंजन राठौर, मीडिया प्रभारी देसराज वर्मा, जिला सचिव संजीव राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक पटेल, अनुसूचित जाति के ग्रामीण जिलाध्यक्ष नरोत्तम माहौर एवं शहर जिलाध्यक्ष विनोद जोनवार,रजक समाज जिलाध्यक्ष महेश रजक, राठौर समाज जिलाध्यक्ष भीमसेन राठौर, राठौर समाज जनकल्याण कारी समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामधन राठौर, दुर्गादास पार्क अध्यक्ष सोवरन सिंह राठौर,वरिष्ठ समाज सेवी पूर्व अध्यक्ष सुरेश राठौर,संजय सर, श्याम सर ,राम सिंह, गोपाल राठौर, सहित वार्ड की महिलाओं एवं बच्चों सहित भारी संख्या में लोग शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button