कवि गोष्ठी सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन…
कवि गोष्ठी सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन...

गौड़ की आवाज राज बहादुर राना
सुल्तानपुर: रुद्र नारी उत्थान सेवा समिति के बैनर तले केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कवि गोष्ठी एवं टीम पदाधिकारी सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन। रुद्र नारी उत्थान सेवा समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष जया सिंह के नेतृत्व में केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुलतानपुर में कवि गोष्ठी एवं टीम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारीयों एवं सदस्यों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन वीर विक्रम सिंह द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पल्लवी सिंह, विशिष्ट अतिथि रेणुका पांडेय उपस्थित रहीं । गोष्ठी में कवयित्री डॉ मुक्ता सिंह ने -अधरों पर गर्वित मुस्कान लिए, नयनों में साहस का उफान लिए, वह सधे कदमों से आज चली,
कुल की मर्यादा का मान लिए । अपनी कविता पढ़ी तो भाव विभोर होकर श्रोता तालियां बजाने लगे। वीर विक्रम सिंह उन्हें अपने निराले अंदाज में- जिंदगी हसीं है इसे प्यार करो, अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो, वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है, स्वयं पर भरोसा और वक्त का इंतजार करो। पंक्तियां पढ़ वाहवाही लूटी। डॉ दीपा द्विवेदी ने- मां एक निस्तब्ध, मौन, हर दर्द को चुपचाप हृदय में समाविष्ट करने वाली सागर सी गहराइयों को रखने वाली…. मार्मिक अतुकांत कविता पढ़ी। वहीं रूद्र नारी उत्थान सेवा समिति नारी शक्ति टीम की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी टीम के सभी पदाधिकारियों के बारे में बताया कि हमारी टीम हर जरूरतमंदों की सहायता करती है। मेरी टीम मेरा एक परिवार है। मुख्य अतिथि डॉ पल्लवी सिंह ने देश में संस्था के द्वारा चलाए जा रहे नारियों के उत्थान में विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की । कार्यक्रम में साहित्यकार सुनीता श्रीवास्तव को रुद्र नारी उत्थान सेवा समिति का प्रदेश साहित्य प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया। कार्यक्रम में संस्था द्वारा चलाए गए कार्यक्रमों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले प्रीति मिश्रा महामंत्री, परिर्विंदर सह प्रभारी, शालिनी गौड़ सहसचिव, गीता पांडेय जिला मंत्री, कंचन गुप्ता सहजिला मंत्री, सुमित सिंह मीडिया प्रभारी, सवितोष विधिक सलाहकार, भोला यादव एवं दर्जनों पदाधिकारियों को अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया गया।