अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड के आरोपित प्रिंस की जमानत निरस्त
अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड के आरोपित प्रिंस की जमानत निरस्त

गौड़ की आवाज संवाद
सुल्तानपुर के चर्चित अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड के आरोपित इस्माइल बेग उर्फ प्रिंस का जमानत प्रार्थना पत्र जिला जज जय प्रकाश पांडे ने बुधवार को निरस्त कर दिया। बीते वर्ष अगस्त माह में अधिवक्ता की हत्या व उसके भाई को गोली मारकर घायल कर दिया था।कोतवाली देहात थाने क्षेत्र के अलहदादपुर निवासी अधिवक्ता आजाद अहमद की 6 अगस्त 23 को भुलकी चौराहे के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गोलीबारी में अधिवक्ता का भाई मुनव्वर गंभीर रूप से घायल हुआ था। मृतक के पिता मो. सलीम ने कोतवाली नगर के लोलेपुर गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद उर्फ पप्पू, घरहां निवासी इस्माइल उर्फ प्रिंस, सोहराब, मेराज, सलमान समेत कई आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना में आठ लोग हत्या व साजिश में आरोपित बनाए गए। जिनको जेल भेजा गया। प्रिंस एक पुराने मुकदमें में लखनऊ के न्यायालय में समर्पण कर जेल चला गया था। सिराज आज तक फरार है। आरोप पत्र आने के बाद मुकदमा अभियोजन साक्ष्य में चल रहा है। हत्यारोपित प्रिंस की जमानत पर सुनवाई के बाद न्यायालय ने प्रार्थनापत्र निरस्त कर दिया है।