सड़क हादसे में वीरेंद्र शुक्ला की मौत, परिवार में कोहराम
सड़क हादसे में वीरेंद्र शुक्ला की मौत, परिवार में कोहराम
गौड़ की आवाज जयसिंहपुर सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में जयसिंहपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 63 वर्षीय वीरेंद्र शुक्ला की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार शाम को हुआ जब वीरेंद्र शुक्ला अपनी स्कूटी में पेट्रोल भरवाकर लौट रहे थे और एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वीरेंद्र सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ के सहारा अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई।पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने आरोपी वाहन का नंबर सहित पुलिस को शिकायती पत्र सौंप दिया है। बरौंसा चौकी इंचार्ज इंस्पेक्टर धर्मेंद्र मिश्रा के अनुसार तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस दुर्घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।