राष्ट्रीय खबरें
सीएम मोहन यादव ने कराहल में किया रोड शो ग्रामीणों ने जगह जगह पुष्प बरसा कर किया स्वागत
सीएम मोहन यादव ने कराहल में किया रोड शो ग्रामीणों ने जगह जगह पुष्प बरसा कर किया स्वागत

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र सेन्यूज रिपोर्टर पूजा राठौर कराहल को नगर पंचायत बनाने की मांग काफी समय से करते आ रहे हैं आपको बता दे न्यूज रिपोर्टर की खबरों पर सीएम मोहन यादव ने अपना बयान दिया हैमोहन यादव ने कहा कराहल के लोगो की नगर पंचायत बनाने की मांग कई वर्षों से चली आ रही हैआप सभी की मांग को पूरा किया जाएगा ,सीएम ने कहा विकास के मामले में ग्राम पंचायत बहुत छोटी पड़ती हैंहमारे पास 15 वार्डो का पार्षद होगाजिससे हर वार्ड में विकास होगा ,कराहल को नगर पंचायत बनाने की प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया गया है अगले जो चुनाव होंगे बह नगर पंचायत के ही होंगे,में आपको आश्वस्त करता हूं आपकी हर मांग पूरी की जाएगी,,