पुष्पनगर के दंगल में महिला-पुरुष पहलवानों ने दिखाया दम-खम
पुष्पनगर के दंगल में महिला-पुरुष पहलवानों ने दिखाया दम-खम

गौड़ की आवाज पुष्पनगर संवाददाता मोहम्मद सफदर खान की रिपोर्ट मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के पुष्पनगर गांव के दो दिवसीय मेला के दौरान दूसरे दिन शुक्रवार को मेला परिसर स्थित अखाढ़ा में महिला-पुरुष पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। दंगल में उत्तर प्रदेश के जनपदों के अलावां दूसरे प्रदेशों के भी पहलवानों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई।दंगल का शुभारंभ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता प्रदेश सलाहकार जसवंत सिंह उर्फ शिवली सिंह ने अखाढ़ा में दो पहलवानों का परिचय कराकर उनकी कुस्ती कराई। दंगल में कुल एक जोड़ी महिला पहलवान तथा कुल 26जोड़ी पुरुष पहलवानों ने अपनी कला का रोमांचक प्रदर्शन किया। रेफरी नितिन सिंह ऊर्फ झबलू सिंह ,अच्छन व दिलीप सिंह रहे। विजई पहलवानों को आकर्षक नकद पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर सुभासपा के चिंतामणि राजभर, अनुराग सिंह सिंटू,प्रवीण सिंह, रामनाथ सिंह पुजारी ,संजय सिंह, दुर्गेश मिश्र, रामनाथ प्रजापति,प्रबल प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित थे।