राष्ट्रीय खबरें

रुकने का नाम नहीं ले रही छिनैती जैसी घटनाएं

रुकने का नाम नहीं ले रही छिनैती जैसी घटनाएं

गौड़ की आवाजरिजवान अहमद सुलतानपुर: घटना जनपद सुलतानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इटकौली जयसिंहपुर के मार्ग का है।20-09-24 को महिमा शंकर द्विवेदी सुत स्व० राम गुलाम द्विवेदी निवासी बहरेता, थाना गोसाईगंज सुलतानपुर से अपने घर के लिए आ रहे थे। इटकौली और जयसिंहपुर मार्ग पर मजार के आगे पहुंचे ही थे तभी किसी का फोन आने पर बात करने के लिए रुके ही थे कि जयसिंहपुर की तरफ से मोटरसाइकिल पर आ रहे तीन लोगों ने देशी तमंचा दिखाकर बैग मोबाइल लेकर फरार हो गये। पीड़ित ने किसी राहगीर के फोन से पुलिस और स्वजनों को सूचना दिया कि उसका मोबाइल नंबर 9450067019 और तीन लाख रुपये से भरा बैग छीन लिए गए। पीड़ित ने बगिया गांव से पांचोपीरन के बीच के अपराधी होने का शक जाहिर किया है। फिलहाल पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाते हुए प्रथम सूचना दर्ज करके जांच करने का निवेदन किया है। आगे पुलिस के जांच का बिषय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button