उत्तर प्रदेश

मा0 राज्य सूचना आयुक्त उ0प्र0 लखनऊ की अध्यक्षता में सभी संबधित अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक का हुआ आयोजन

मा0 राज्य सूचना आयुक्त उ0प्र0 लखनऊ की अध्यक्षता में सभी संबधित अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक का हुआ आयोजन

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुलतानपुर जिले के क्षेत्र में मा0 राज्य सूचना आयुक्त, उ0प्र0 लखनऊ श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में नमामि गंगे, पर्यटन, मत्स्य एवं लघु सिंचाई विभाग के जनसूचनाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के अन्तर्गत लंबित वादों व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु विस्तृत चर्चा की गयी।मा0 राज्य सूचना आयुक्त  द्वारा सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से जनसूचना के तहत मांगी गयी सूचना के लंबित प्रकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। सभी सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि ऑनलाइन लंबित प्रकरण शून्य है। उपभोक्ताओं द्वारा ऑफलाइन चाही गयी सूचनाओं का प्रेषण ससमय कर दिया जाता है। मा0 राज्य सूचना आयुक्त  द्वारा सभी सम्बन्धित विभागों यथा-जल जीवन मिशन, पर्यटन, मत्स्य एवं लघु सिंचाई विभाग से चल रही परियोजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। सभी विभाग के अधिकारियों द्वारा मा0 राज्य सूचना आयुक्त महोदय को जानकारी उपलब्ध करायी गयी।मा0 सूचना आयुक्त  द्वारा सूचना के अधिकार से सम्बन्धित सूचना उपलब्ध कराने की समय सीमा, दण्ड विधान व गोपनीयता आदि के बारे में सभी सम्बन्धित को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। उन्होंने सभी सम्बन्धित को निर्देश दिया कि आवेदक को समय से सूचना उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने कहा कि सभी जनसूचना अधिकारी यह मन में बैठा ले की मुझे आवेदक को सूचना देनी ही है, अगर कोई भी सूचना ज्यादा बड़ी है और उसमें आवेदक को और धनराशि जमा करना है, तो 30 दिन के भीतर ही एक्स्ट्रा धन राशि जमा करा ली जाए अन्यथा समय निकल जाने के बाद आवेदक को अलग से धनराशि नियमानुसार नहीं जमा कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि जिला जनसूचना अधिकारी नियमित रूप से इसकी बैठक लिया करें।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी/कनिष्ठ सूचना अधिकारी ठाकुर प्रसाद, अधिशाषी अभियन्ता जल जीवन मिशन वकार हुसैन, जिला सूचना अधिकारी/पर्यटन सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई मंगल यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण रमाकान्त पाण्डेय उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button