प्राथमिक विद्यालय-गौरा डेरा का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण व्यवस्थाओं का लिया जायजा दिये आवश्यक दिशा-निर्देश*
गौड़ की आवाज ब्यूरो संदीप कुमार

*प्राथमिक विद्यालय-गौरा डेरा का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण व्यवस्थाओं का लिया जायजा दिये आवश्यक दिशा-निर्देश*
गौड़ की आवाज ब्यूरो संदीप कुमार
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने विकास खण्ड-मंझनपुर के प्राथमिक विद्यालय-गौरा डेरा का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत 04 शिक्षकों के सापेक्ष प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक तनय तिवारी, सहायक अध्यापिका श्रीमती प्रतिभा देवी एवं शिक्षामित्र श्रीमती रीता देवी सहित सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। विद्यालय में नामांकित 63 बच्चों के सापेक्ष 51 बच्चे उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक बच्चों को एम0डी0एम0 बाहर के बरामदे में खिला रहे थे, जहॉ अत्याधिक धूल होने पर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक से पूॅछा कि इतनी गंदगी में आप बच्चों को भोजन खिला रहें है, उस पर प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि कक्षा-कक्ष में बच्चों का बैग रखा है, वहॉ भोजन खिलाने से वहां पर भी गंदगी हो जायेंगी, इसलिये बारामदे में बच्चों को भोजन खिलाया जाता है। उसके बाद यह भी बताया कि विद्यालय के सामने राम पथ गमन मार्ग का निर्माण कार्य होने से विद्यालय में धूल अत्याधिक आती है, जिसे रोज साफ किया जाता है। आज लाइट देर से आने के कारण धुलाई का कार्य नहीं कराया जा सका। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को खिलाये जा रहें भोजन को चख कर देखा, जिसकी गुणवत्ता ठीक पायी गयी
जिलाधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र सिंह से विद्यालय में किचेन शेड के सम्बन्ध में जनाकरी प्राप्त की गई, जिस पर प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि विद्यालय में किचेन शेड नहीं है, उस पर जिलाधिकारी ने जल्द ही किचेन शेड बनवाने जाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही प्रधानाध्यापक को विद्यालय परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं बच्चों को स्वच्छ वातावरण में गुणवत्तापूर्ण भोजन तथा शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के सख्त निर्देश दियें