विवाहिता महिला के साथ सामूहिक दुराचार के नामजद तीन आरोपी गिरफ्तार
विवाहिता महिला के साथ सामूहिक दुराचार के नामजद तीन आरोपी गिरफ्तार

गौड़ की आवाज सवांददाता रिजवान अहमद जयसिंहपुर सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में थाना गोसाईगंज जंगल में ले जाकर विवाहिता महिला के साथ सामूहिक दुराचार के नामजद तीन आरोपियों को पकड़ कर गोसाईगंज पुलिस ने जेल भेज दिया थाना अंतर्गत एक गांव की विवाहित महिला ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप था की बीते 17 जून की शाम को आरोपी लाल जी और गुलाब चंद्र घर से गाड़ी पर बैठकर जबरदस्ती जंगल की तरफ ले गए जहां पहले से ही उसके दो साथी रमन और अनूप मौजूद थे सभी ने मिलकर सामूहिक दुराचार किया था।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गैंगरेप एससीएसटी और मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। तत्पर हुई पुलिस ने आरोपी आदित्य उर्फ अनूप प्रजापति पुत्र अरविंद कुमार, गुलाब चंद्र मौर्य पुत्र इंद्र मणि निवासी गण वैदहा, रमन वर्मा पुत्र भवानी प्रसाद निवासी डीहढग्गूपुर थाना स्थानीय को शुक्रवार की रात्रि करीब 12 बजे टांडा बांदा हाइवे के मोतीगंज बजार के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए सभी आरोपियों को शनिवार न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया आरोपियों की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक गुलाब चंद्र पाल , हेड कांस्टेबल अखिलेश सिंह, कांस्टेबल अमित सिंह यादव , विकास यादव की अहम भूमिका रही।