उत्तर प्रदेश

यातायात माह में पाँच की हुयी वाहन दुर्घटना से मृत्यु

दुर्घटनाओ ने यातायात माह पर खड़ा किया सवाल

गौड़ की आवाज ब्यूरो सोहनपुर एक नवम्बर से शुरू हुए यातायात माह में सड़क दुर्घटनाओ में वृद्धि ही हुई है।इस दौरान भिंगारी-भवानीछापर मार्ग पर एक अधेड़ सहित 4 युवकों की मृत्यु वाहनों की चपेट में आने से हुई है तथा आधा दर्जन से अधिक घायल भी हुये हैं।जिन युवाओं की मृत्यु है उनमें से किसी ने भी हेलमेट नही पहना था।अगर वो हेलमेट पहने होते तो जान बच सकती थी।दुर्घटनाओ ने यातायात माह के उद्देश्य पर सवाल खड़ा कर दिया है।दो नवंबर को भिंगारी – भवानीछापर मार्ग पर राजपुर गांव के निकट कार ने बाइक को ठोकर मार दी जिससे खामपार थाना क्षेत्र के जैसौली निवासी रानू यादव पुत्र दीनानाथ यादव की मृत्यु हो गयी तथा साथी घायल हो गया।दूसरी घटना उपरोक्त मार्ग पर ही लक्ष्मीपुर पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित बाइक ने एक साइकिल सवार अधेड़ को पीछे से ठोकर मार दी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी।मृतक खामपार थाना क्षेत्र के टड़वा टोला छितरौली निवासी 55 वर्षीय रमेश पाल पुत्र जिउत पाल थे।तीसरी घटना भी इसी मार्ग पर 9 नवंबर की देर रात की है।वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी,जिनकी मृत्यु देवरहा बाबा मेडिकल कालेज ले जाते समय हो गयी।मृत युवक जनपद गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के सिसईं रामनगर निवासी उपेंद्र कुशवाहा पुत्र रामनारायण भगत थे।चौथी दुर्घटना भी इसी मार्ग पर लक्ष्मीपुर पेट्रोल पंप के निकट 21 नवंबर की है।आज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी।मृतक दोनों युवक किसी मांगलिक कार्यक्रम से घर लौट रहे थे।दोनों युवक गोपालगंज जनपद के भोरे थानांतर्गत बिलरुवां के अरविंद यादव पुत्र विकास यादव व शैलेश यादव पुत्र पृथ्वीनाथ यादव थे।अधेड़ साइकिल सवार को छोड़कर शेष चारो युवको ने हेलमेट नहीं पहना था।लोगो का कहना है कि यदि युवक हेलमेट पहने होते तो जान बच सकती थी।थानाध्यक्ष खामपार ने कहा कि समय -समय वाहनो की जांच होती।हेलमेट पहनने की हिदायत दी जाती है।नियम पालन न करने वालों के गाड़ियों का चालान भी किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button