जंगली सूअर के शिकार के लिए रखा बारूद का गोला
3 साल के पड़वे ने खाया तो उड़ गया जबड़ा, कोटेदार के खिलाफ केस दर्ज
गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर में मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के मलवा गांव में एक घटना सामने आई है। जंगली सूअरों के शिकार के लिए रखे गए बारूद के गोले से एक मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में मंगलवार को पुलिस ने आरोपी कोटेदार के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।स्थानीय कोटेदार बनारसी पर आरोप है कि वह जंगली सूअरों का शिकार कर उन्हें बेचने का काम करता है। इसके लिए वह बारूद के गोले बनाकर रात में तालाब के किनारे बिछा देता है। रविवार दोपहर करीब 3 बजे, जब भुलेसर का पड़वा बनारसी के परती खेत में चर रहा था, तभी एक जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट में पड़वे का निचला जबड़ा उड़ गया और उसे गंभीर चोटें आईं।ग्रामीणों का कहना है कि बनारसी को पहले भी कई बार इस तरह के खतरनाक कार्यों से मना किया गया था, लेकिन वह नहीं माना। पीड़ित पशुपालक भुलेसर ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। उपनिरीक्षक बुद्धीलाल ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के बयान दर्ज किए।थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।