नवरात्रि पर मांस मछली एवं मदिरा की दुकानें हो बंद शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन
नवरात्रि पर मांस मछली एवं मदिरा की दुकानें हो बंद शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन

गौड़ की आवाज रिपोर्ट शिव नारायण पाठक शिवसेना मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन द्वारा नगर मजिस्ट्रेट को दिया गया जिसमें नवरात्रि पर मांस मछली एवं मदिरा की दुकानें नौ दिन बंद करने को लेकर सरकार से मांग की गई है शिवसेना कार्यालय मऊ शिवाला बाजार रायबरेली रोड पर समस्त कार्यकर्ता एकत्रित होकर नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय तक नारेबाजी के साथ पहुंचे और इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष अभय द्विवेदी ने कहा की नवरात्रि मां दुर्गा के आराधना का सबसे बड़ा पर्व है इस अवसर पर समस्त हिन्दू समाज नौ दिनों का व्रत रखता है और उसको मांस मछली एवं मदिरा की दुकानों से समस्या का सामना करना पड़ता है इस अवसर पर प्रांत प्रचारक उमेश मिश्रा अवध प्रांत महासचिव विजय तिवारी श्याम किशोर जिला प्रभारी अनुराग पांडे महानगर अध्यक्ष रजत पपांडे विकास यादव प्रमुख अवध प्रांत व्यापार मोर्चा अंजय दुबे अमित सिंह विकास साहू भोले अजय सिंह , कुलदीप राजेंद्र प्रियदर्शी आदि मौजूद रहे।