मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा उप निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा उप निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने वीसी के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र 02- विजयपुर और 156-बुधनी में उप निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में श्योपुर तथा सीहोर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से निर्वाचन संबंधी तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं फोर्स डिप्लायेमेंट, अंर्तराज्यीय नाको, बॉर्डर सीलिंग, एफएसटी, एसएसटी तथा मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं, कम्युनीकेशन प्लान, वोटर पर्ची वितरण आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली तथा निर्भीक एवं शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन कराने के संबंध में सभी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।वीसी के दौरान एनआईसी कक्ष श्योपुर में पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल ने विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन के लिए की गई तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 164 मतदान केन्द्र क्रिटीकल के रूप में चिन्हित किये गये है तथा 9 एसएसटी नाके स्थापित किये गये है। इसके अलावा एफएसटी की 7 टीमें भी गठित की गई है, अभी तक 10 लाख 1 हजार रूपये की नकदी जब्त की गई है। उन्होने बताया कि वोटर पर्ची वितरण का कार्य शुरू हो गया है। इस अवसर पर उन्होने पोल-डे से पूर्व की गई तैयारियों तथा इसके उपरांत की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने बताया कि पोल-डे के पूर्व बॉर्डर सीलिंग की कार्यवाही की जायेगी, इसके लिए तैयारियां की जा रही है। उन्होने बताया कि अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर आर्म्ड फोर्स के हॉफ सेक्शन तैनात किये जायेगे, इसके साथ ही संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर भी सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के जवान तैनात किये जायेगे, अन्य मतदान केन्द्रों पर पुलिस, एसएएफ तथा होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे, सुरक्षा की दृष्टि से 74 पुलिस मोबाइल टीम गठित की गई है।