एक ही दिन होली और जुमे की नमाज शांतिपूर्वक सम्पन्न
एक ही दिन होली और जुमे की नमाज शांतिपूर्वक सम्पन्न

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में गंगा-जमुनी तहजीब एक बार फिर जीवंत हो उठी। शुक्रवार को जहां हिंदू समुदाय ने सुबह से दोपहर तक होली का त्योहार मनाया, वहीं मुस्लिम समुदाय ने दोपहर 2 बजे मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की।जिला प्रशासन की सतर्क योजना का परिणाम रहा कि दोनों आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए।
डीएम कुमार हर्ष और एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने पिछले 10 दिनों से इसकी तैयारी की थी। प्रशासन ने थाना और तहसील स्तर पर पीस कमेटी की बैठकें आयोजित कीं। डीजे संचालकों को भड़काऊ गीत न बजाने के निर्देश दिए गए।प्रशासन ने धर्म गुरुओं और समाज सेवियों के साथ अलग से बैठक की। एडीएम, एएसपी, एसडीएम और सर्किल सीओ को अलर्ट मोड पर रखा गया। दोपहर बाद डीएम और एसपी ने चौक सहित विभिन्न स्थानों का दौरा किया। उन्होंने लोगों से मुलाकात कर सौहार्द बनाए रखने की अपील की।समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भी प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। बृजेश उपाध्याय ने प्रशासन की सूझबूझ की तारीफ की। पंकज पांडेय ने कहा कि प्रशासन के साथ-साथ समाज के लोगों ने भी जागरूकता दिखाई है।