बाइक सवार को बचाने में कार डिवाइडर से टकराई , तीन गंभीर
गौड़ की आवाज क्राइम मंडल गोरखपुर तारकेश्वर गुप्ता
बाइक सवार को बचाने में कार डिवाइडर से टकराई , तीन गंभीर
गौड़ की आवाज क्राइम मंडल गोरखपुर तारकेश्वर गुप्ता
देवरिया मुख्य मार्ग सोमवार की दोपहर पर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कार डिवाइडर से टकराई ,बाइक सवार सहित पांच लोग घायल हो गए ,जिसमे तीन लोगो को स्थानीय पुलिस ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है,बलिया जनपद के थाना खेजूरी के रहने वाले चंदन सिंह पुत्र सुभाष सिंह , रणशेर सिंह पुत्र सुबास सिंह ,मीरा सिंह पत्नी रणशेर सिंह गोरखपुर से अपनी अपनी कार से बलिया जा रहे थे अभी गौरी बाजार के लगडी चौराहे के समीप पहुंचे कि खैराबानुआ के रहने वाले अनिल गोड पुत्र गुलाब व जमीर पुत्र हैदर अचानक सड़क पार करने लगे , इन्हे बचाने के प्रयास में कार डिवाइडर से टकरा गई जिसमे बाइक सवार दोनो व कार सवार मीरा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए शेष को हल्की चोटे आई ,तीनो गंभीर रूप से घायल को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है।