भाई को अस्पताल मे देखने जा रहा था युवक सड़क हादसे में हुई मौत
गौड़ की आवाज ब्यूरो संदीप कुमार

भाई को अस्पताल मे देखने जा रहा था युवक सड़क हादसे में हुई मौत
गौड़ की आवाज ब्यूरो संदीप कुमार
कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के कशिया पश्चिम गांव निवासी द्वारिका प्रसाद के भाई नारायण स्वरूप अस्पताल महगाँव में भर्ती कराए गए थे जहां उनका इलाज चल रहा था अस्पताल में भाई के भर्ती होने पर द्वारका प्रसाद दिन मंगलवार को उन्हें देखने के लिए संदीपन घाट थाना क्षेत्र के महागाँव स्थित नारायण स्वरूप अस्पताल जा रहा था जैसे ही वह नारायण स्वरूप अस्पताल के गेट पर पहुंचे और सड़क पार करने लगे तेज गति वाहन ने द्वारिका प्रसाद को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिए जिससे द्वारका प्रसाद सड़क पर गिर पड़ा और तड़प तड़प कर उनकी मृत्यु हो गई है हदसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है सूचना पाकर मौके पर पहुंची संदीपन घाट पुलिस ने द्वारिका प्रसाद के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है उनके बेटे ने संदीपन घाट पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी दी है अधेड़ की मौत के बाद मौके पर रिश्तेदार परिवार के लोगों का मजमा लग गया है पर दोनों के रो-रो कर हाल बेहाल हैं