शहीद दिवस पर वीर शहीद,क्रांतिकारियों को किया याद
शहीद दिवस पर वीर शहीद,क्रांतिकारियों को किया याद

गौड़ की आवाज संवाद सुलतानपुर।शहीद दिवस के अवसर पर कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा टिहरा गांव में शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र ‘विनम्र’ ने बताया कि इस दिन देश की आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले वीर सपूतों, क्रांतिकारियों और अंग्रेजों का विरोध करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया जाता है। उनकी शहादत को नमन किया जाता है। इस मौके पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कटका क्लब नीरज शर्मा ने बताया कि शहीद दिवस केवल भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की याद में ही नहीं, बल्कि उन सभी वीरों के सम्मान में भी मनाया जाता है जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। यह दिन हमें देशभक्ति, साहस और बलिदान की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर उपस्थित गौरव पांडेय, वैभव पांडेय, दीपक पाल, चन्द्र प्रकाश तिवारी, लल्लू सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।