उत्तर प्रदेश
सुल्तानपुर में 59 लीटर कच्ची शराब बरामद, 100 किलो लहन नष्ट
सुल्तानपुर में 59 लीटर कच्ची शराब बरामद, 100 किलो लहन नष्ट

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी और उप आबकारी आयुक्त अयोध्या प्रभार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा और उनकी टीम ने 18 फरवरी को ग्राम बल्लीपुर में छापेमारी की। टीम में आबकारी सिपाही अंकित शर्मा, ओमवीर, राजीव शुक्ला और सूबेदार यादव शामिल थे।छापेमारी के दौरान टीम ने 59 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। साथ ही मौके से करीब 100 किलो लहन भी मिला, जिसे वहीं पर नष्ट कर दिया गया। इस मामले में तीन अभियोग दर्ज किए गए हैं और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।