उत्तर प्रदेश
210 पीस बंटी बबली के साथ पैशन प्रो मोटरसाइकिल के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
गौंड कि आवाज संवाददाता
210 पीस बंटी बबली के साथ पैशन प्रो मोटरसाइकिल के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
गौड़ कि आवाज संवाददाता
रामपुर प्रतापपुर देवरिया यूपी श्रीरामपुर थाना के भवानी छापर चौकी क्षेत्र से 210 पाउच अवैध देश शराब ब्रॉन्ड बंटी बबली जिसकी लिमिट प्रत्येक पाउच 200 एम एल कुल 42लीटर तथा कुल पीस 210 के साथ एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल जिसकी वाहन संख्या BR29G8402के साथ तीन तस्कर हुए गिरफ्तारहुए गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान साहिल कुमार पुत्र अर्जुन माझी उम्र करीब 18वर्ष तथा दूसरा व्यक्ति की पहचान धीरज कुमार सिंह पुत्र हृदया सिंह उम्र लगभग 25वर्ष और तीसरे व्यक्ति की पहचान अजीत कुमार शर्मा पुत्र प्रमोद शर्मा उम्र 20वर्ष नेरुई थाना मीरगंज जनपद गोपालगंज (बिहार)के रूप में हुई है वही गिरफ्तार करने वाले उप निरीक्षक अंकित सिंह , हे०कास्टेबल कैलाश पटेल,मनीष कुशवाहा के हाथ चढ़े तस्कर