ईद-उल फितर का त्यौहार सोमवार को धूमधाम से मनाया गया
ईद-उल फितर का त्यौहार सोमवार को धूमधाम से मनाया गया

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर में ईद-उल फितर का त्यौहार सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। नगर स्थित घरहां मोहल्ले में सुबह 9 बजे ईदगाह पर नमाज अदा की गई। शहर काजी मौलाना अब्दुल लतीफ ने हजारों मुसलमानो को नमाज अदा कराया। वहीं ख़ैराबाद स्थित मस्जिद मीर बंदे हसन में मौलाना बबर अली खां ने शिया समुदाय के लोगों को नमाज अदा कराया। ईदगाह पर एसडीएम सदर विपिन कुमार द्विवेदी, सीओ सिटी प्रशांत सिंह, तहसीलदार सदर हृदय राम तिवारी, नायब तहसीलदार सदर दुर्गेश यादव ने उलेमाओ से मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद पेश की।ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी ने मुल्क में अमन चैन और शांति के लिए हाथ दुआ के लिए उठाए। खास बात ये रही की गाइडलाइन का पालन करते हुए सड़कों पर नमाज नहीं अदा की गई। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया। मौलाना अब्दुल लतीफ ने अपने खुतबे में कहा कि ईद की नमाज से पहले फितरा गरीब जरुरतमंद को देना जरुरी है ताकि वो भी अपनी ईद मना सकें। उन्होंने ये भी कहा कि एक माह के रोज़े के बाद ये अहम खुशी का दिन आया है, ऐसे में जैसे एक माह जिंदगी का गुजारा है वैसे 11 माह गुजारने की कोशिश करना चाहिए।एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा ईद के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आज पूरे जनपद में सेक्टर व्यवस्था लागू की गई है। सभी मजिस्ट्रेट गण, पुलिस अधिकारी गण लगातार भ्रमण शील हैं। पर्याप्त पुलिस बल, ट्रैफिक पुलिस और पीएसी बल का पूरा प्रबंध किया गया है। ये बड़े हर्षोल्लास का दिन है।