उत्तर प्रदेश
दो बाईकों की आमने सामने टक्कर में अधिवक्ता सहित दो घायल
दो बाईकों की आमने सामने टक्कर में अधिवक्ता सहित दो घायल

पुष्पनगर संवाददाता मोहम्मद सफदर खान की रिपोर्ट
दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुवारा खुर्द बाजार के निकट मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे फुलेश ग्राम निवासी अधिवक्ता योगेश मिश्र अपनी बाईक से आजमगढ़ जा रहे थे कि पुष्पनगर की तरफ से दीदारगंज की तरफ जा रहा तेज रफ्तार बाईक सवार की आमने सामनें जोरदार टक्कर हो गई जिससे फुलेश ग्राम निवासी अधिवक्ता योगेश मिश्र गम्भीर रुप से घायल हो गए सूचना पर परिजन आए और इलाज हेतु ले गए। वहीं दूसरा चालक विशाल ग्राम भादी शाहगंज जौनपुर का निवासी है।सूचना पर डायल 112पुलिस तथा दीदारगंज थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। विशाल को एम्बुलेंस से इलाज हेतु मार्टिनगंज स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।