उप निरीक्षक पर लटकी कारवाई की तलवार
गौड़ की आवाज़ संवाददाता सोहनपुर देवरिया तारकेश्वर गुप्ता
उप निरीक्षक पर लटकी कारवाई की तलवार
गौड़ की आवाज़ संवाददाता सोहनपुर देवरिया तारकेश्वर गुप्ता
भाजपा मण्डल अध्यक्ष बनकटा सीमा कुशवाहा ने अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी के कार्यालय पहुंच कर अपना ब्यान दर्ज कराया जिसके बाद सम्बंधित उपनिरीक्षक पर कारवाई की तलवार लटकने की सम्भावना प्रबल हो गई है। बताते चलें की विगत 16 मार्च को सुबह लगभग 11 बजे बनकटा थाने पर सीमा कुशवाहा किसी आवश्यक कार्य से गई थी। एसएचओ थाने पर मौजूद नहीं थे सब इंस्पेक्टर एवं पुलिस के लोग बैठे थे।उसी समय उपनिरीक्षक कुन्दन पटेल कहने लगे कि चिकन बिरयानी नहीं खायेंगे अंडा बिरयानी खायेंगे इसी बात पर सीमा कुशवाहा ने हंस दिया था।जिस पर उपनिरीक्षक कुन्दन पटेल ने डांटकर कहने लगे कि थाने से भाग जाओ नहीं तो मैं ठीक कर दूंगा तुम्हारे जैसे बहुत मण्डल अध्यक्ष देखें है थाने पर मत आना।जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक देवरिया से सीमा कुशवाहा ने किया था। वहीं मण्डल अध्यक्षा के साथ हुए घटना पर भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है।