होली मिलन समारोह में अबीर गुलाल उडा़कर झूमे लोग
होली मिलन समारोह में अबीर गुलाल उडा़कर झूमे लोग

गौड़ की आवाज ब्यूरो अमेठी: भारतीय सांस्कृतिक परम्परा के तहत फाल्गुन माह के होली त्योहार की पूर्व संध्या पर 13मार्च 2025 को गायत्री प्रसाद प्रजापति पूर्व कैबिनेट मंत्री अमेठी के पुत्र अनुराग प्रजापति के आयोजन में होली मिलन समारोह का आयोजन उनके आवास पर संपन्न हुआ। जिसमें अमेठी की विधायिका महराजी देवी प्रजापति मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन रहीं।कार्यक्रम में गणमान्य हस्तियों के साथ साथ जन-मानस भी जहां शरीक रहा तो वहीं बिरहा सम्राट छविलाल पाल अपने साथियों सहित होली गीतों के माध्यम से समारोह में चार चांद लगा दिया। छविलाल के होली गीतों पर लोगों ने झूम कर तालियां बजाई और झूम कर नाचे। अनुराग प्रजापति ने कहा कि रंगों की तरह सबको मेल मिलाप से रहकर एक दूसरे के दुःख सुख में न्याय नीति पूर्वक रहना चाहिए।सभी लोग एक दूसरे को हर्षोल्लास पूर्वक अबीर गुलाल लगाकर बधाई देते नजर आये। नारियां भी विधायिका महराजी प्रजापति को अबीर लगाकर प्रेम पूर्वक बधाई औरशुभकामनाएं दिया।विशिष्ट अतिथियों ने भारतीय परम्परा और धर्मनिरपेक्षता पर अपने विचार प्रकट किया। गायत्री प्रसाद प्रजापति के द्वारा शुरू की गई होली मिलन की परम्परा को कायम रखा गया।सभी को होली का मुख्य मिष्ठान्न गुझिया का पैकेट भेंट किया गया।आयोजक की तरफ से सबके लिए तैयार किए गए भोजन ग्रहण कर लोगों ने प्रस्थान किया।