स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में फल फूल रहे है झोलाछाप डॉक्टर अवैध हाॅस्पिटल, पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटर
स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में फल फूल रहे है झोलाछाप डॉक्टर अवैध हाॅस्पिटल, पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटर

गौड़ की आवाज ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर जलालपुर अम्बेडकर नगर।स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से जिले भर में मृत्यु दर बढ़ी हैं। जानकारी के मुताबिक जलालपुर क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है और अवैध पैथोलॉजी पर बिना किसी सक्षम डॉक्टर के जांच की रिपोर्टिंग की जा रही है यहां तक की हिंदुस्तान पैथोलॉजी और आदर्श पैथोलॉजी जो की स्वास्थ्य विभाग द्वारा रजिस्टर्ड है फिर भी वहां पर मात्र डी एम एल टी के द्वारा जांच कर रिपोर्टिंग कर दी जा रही है और एमबीबीएस डॉक्टर का नाम मात्र दिखावा के लिए है। किसी भी पैथोलॉजी पर एमबीबीएस डॉक्टर कभी भी उपलब्ध नहीं मिलता केवल उसके नाम से रिपोर्टिंग की जा रही है जो की मरीज के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और मरीज के साथ अवैध वसूली की जा रही है। यही नहीं डायग्नोसिस सेंटरों पर भी बिना सक्षम डॉक्टर की उपस्थित होने के बावजूद भी अल्ट्रासाउंड एवं अन्य जांच की जा रही हैं जबकि अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर रेडियोलॉजिस्ट का होना आवश्यक है।