बहुचर्चित सर्राफा डकैती कांड मे हुई सुनवाई

सुलतानपुर गौड़ की आवाज ब्यूरो अपर सत्र न्यायालय चतुर्थ की अदालत में शुक्रवार को हुई। भरत सोनी के निजी अधिवक्ता दीपांशु निगम ने बताया भरत सोनी जिरह के लिए कोर्ट पर आए थे कोर्ट पर उनसे अभियुक्त विनय, विवेक, त्रिभुवन कोरी के वकील अरविंद सिंह राजा ने जिरह की । शेष जिरह के लिए 03 अक्टूबर 2025 की तारीख नियत की गई है। विदित हो की 28 अगस्त 2024 को थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर में सर्राफा व्यापारी भारत जी सोनी की दुकान पर डकैतों ने दिन दहाड़े धावा बोलकर करोड़ों की ज्वैलरी लूट ली थी.। उपरोक्त मुकदमा अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ के न्यायालय में विचाराधीन है।