होली पर शांति व्यवस्था के लिए गोसाईंगंज थाना पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
होली पर शांति व्यवस्था के लिए गोसाईंगंज थाना पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

जयसिंहपुर गौड़ की आवाज रिजवान अहमद सुल्तानपुर। होली के त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए *पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष गोसाईगंज अखिलेश सिंह* ने भारी पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील गांवों में फ्लैग मार्च किया।फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने मुंगरपुर, भटमई, मंगनगंज, कैथोली, मोतीगंज, सुधनापुर, बाबूगंज, भारथीपुर, कटका बाजार, सैफुल्लागंज, फरीदीपुर सहित करीब 30 किलोमीटर के क्षेत्र का दौरा किया।थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि यह फ्लैग मार्च शांति व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए किया गया,ताकि होली का पर्व बिना किसी विवाद के संपन्न हो सके।थानाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों से भाईचारे और सौहार्द के साथ होली मनाने की अपील की है। साथ ही,किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस टीम ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी।थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने कंट्रोल रूम और स्थानीय थाने को हाई अलर्ट पर रखा है,ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।