ग्राम प्रधान प्रधानाध्यापक की कार्यशाला संपन्न
ग्राम प्रधान प्रधानाध्यापक की कार्यशाला संपन्न

गौड़ की आवाज संवाददाता मोहम्मद सफदर खान की रिपोर्टपुष्पनगर -आजमगढ़ विकासखंड मार्टीनगंज के सभागार में मंगलवार को ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी मार्टीनगंज रामानुज शुक्ला एवं ब्लॉक प्रमुख सौरभ सिंह वीनू उपस्थित रहे कार्यशाला में निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प,आउट ऑफ स्कूल, बच्चों के नामांकन, डीबीटी, बालिका शिक्षा, और महिला सशक्तिकरण में जन जागरूकता अभियान चलाने के बारे में बताया गया।कार्यशाला का शुभारंभ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके स्वागत गीत से हुआ खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी सिंह ने सबका स्वागत करते हुए कहा कि ऐसी संगोष्ठी से जहां सरकार द्वारा चलाई जा रही बच्चों के अभिभावकों के हित में कार्यक्रमों की जानकारी मिलती है और ग्राम प्रधान ,प्रधानाध्यापक को एक साथ काम करने से बच्चों के संपूर्ण विकास करने में शिक्षा के साथ-साथ मदद मिलती है कायाकल्प सहित अन्य बिंदुओं पर भी ग्राम प्रधान और सभासद को बताया गया इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी सिंह, उप जिलाधिकारी मार्टीनगंज रामानुज शुक्ला, खंड विकास अधिकारी मार्टीनगंज संतोष कुमार, सौरभ सिंह बीनू, भाजपा मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, राज नारायण यादव, जीत बहादुर यादव ,सुषमा यादव, दिग्विजय सिंह, रामपाल गुप्ता, राजेश यादव, रणंजय सिंह, विजयी प्रसाद, सुशीला राजभर, सुरेंद्र कुमार, सुरेश यादव, आलोक सिंह आदि लोग उपस्थित थे।