उत्तर प्रदेश

दो दिवसीय कव्वाली कार्यक्रम में देश भर से पहुंचे श्रद्धालु, मोइन ताज और महबूब ताज ने बांधा समां

दो दिवसीय कव्वाली कार्यक्रम में देश भर से पहुंचे श्रद्धालु, मोइन ताज और महबूब ताज ने बांधा समां

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील स्थित पटैला दरगाह पर बाबा मीर शाह ट्रस्ट द्वारा आयोजित दो दिवसीय कव्वाली कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में उन्नाव से आए कव्वाल मोइन ताज चिश्ती ने अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने ‘ऐसे नारे पर हमारी कुर्बान सारी जिंदगी, पांच नारा पंजतन के एक नारा हैदरी’ पढ़कर श्रोताओं की वाहवाही बटोरी।कार्यक्रम में दूसरे कव्वाल महबूब ताज ने भी अपना कलाम पेश किया। उन्होंने ‘मुसीबतों में यकीनन संभाल सकता है, वो खाली कासे में दरिया को डाल सकता है’ जैसी रचनाओं से महफिल को सराबोर कर दिया।यह कार्यक्रम पिछले 40 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। इसकी शुरुआत बाबा मीर शाह ने की थी। कार्यक्रम में दिल्ली और मुंबई समेत देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु पहुंचे।दरगाह के खादिम इरशाद बाबा ने बताया कि हर वृहस्पतिवार को यहां श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सैकड़ों वर्ष पूर्व यहां एक बुजुर्ग रहते थे, जिनका संबंध जायस की मडारी शाह दरगाह से था। आज भी लोग सफेद दाग के इलाज के लिए दरगाह पर आते हैं।कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव मुस्तकीम खान, कारी हलीम, अनीस खान, अय्यूब अहमद, मोइन भाई, ननकू नेता, मेराज अहमद, सरवर भाई, मोहम्मद असलम, रहमान सिद्दीकी और मुसफीक अहमद सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। खादिम इरशाद बाबा ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम सभी समुदायों के लोगों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button