राष्ट्रीय खबरें

स्टेडियम पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में,अब पीछे की तरफ शुरू हुई प्लॉटिंग,बनने लगे मकान

स्टेडियम पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में,अब पीछे की तरफ शुरू हुई प्लॉटिंग,बनने लगे मकान

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से कराहल मुख्यालय के समीप शंकरपुर पर स्थित एक मात्र खेल मैदान प्रशासन की लापरवाही या यूं कहें की मिलीभगत से अतिक्रमण की चपेट में आ गया है स्टेडियम के ठीक पीछे स्थित शासकीय भूमि पर अभी हाल ही में 4 से 5 मकान बनने शुरू हो गए हैं,सूत्रों की माने तो यहां सरकारी जमीन पर एक तरह की प्लॉटिंग की जा रही है जहां 1 लाख रुपए प्रति प्लॉट के हिसाब से बेचे जा रहे हैं ।अब किसी भी प्रभावशील व्यक्ति या भू माफिया की इतनी हिम्मत कैसे हो पा रही है की वह शासकीय भूमि को बेच रहा है या तो इन सबमें प्रशासन की मिलीभगत है या सफेदपोश इन सबमें शामिल है ,जिस स्टेडियम पर वीआईपी नेताओं के हेलीकॉप्टर उतरते हैं जहां लगातार वीआईपी मूवमेंट बना रहता है उसी के आसपास ही यदि अतिक्रमण होगा तो आप अंदाजा लगा सकते हैं की यहां सरकारी जमीनें बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं।।अब देखना होगा की खबर प्रकाशन के बाद तहसील प्रशासन इस पर क्या एक्शन लेता है।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button