उत्तर प्रदेश
आलोक यादव बने छात्र सभा स पा के प्रदेश सचिव
आलोक यादव बने छात्र सभा स पा के प्रदेश सचिव

गौड़ की आवाज पुष्पनगर संवाददाता मोहम्मद सफदर खान की रिपोर्ट मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के सोहौली गांव निवासी आलोक यादव को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष श्याम पाल की संतुष्टि से आलोक यादव को छात्र सभा स पा का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है आज उनके आवास पर समाजवादी पार्टी के रामचेत यादव अरविंद कश्यप ललित राजभर दीपचंद यादव पहुंच करके उन्हें बधाई दी और मिठाई खिला करके पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आलोक यादव युवाओं में अपनी एक अलग पहचान और पकड़ रखते हैं उनके छात्र सभा में आ जाने से जहां छात्रों का मनोबल बढ़ेगा उनकी लड़ाई को आगे ले जाने में मदद मिलेगी।