किशोर पर हमले के मामले में दो बाइक पर सवार चार बदमाशों के विरुद्ध केस दर्ज
किशोर पर हमले के मामले में दो बाइक पर सवार चार बदमाशों के विरुद्ध केस दर्ज
गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। कोतवाली जयसिंहपुर के कटरा चुघूपुर निवासी सुधीर कुमार तिवारी ने बताया कि उनका पुत्र वैभव तिवारी सोमवार दोपहर जुड़ौपुर से परास निवासी सरेंद्र यादव के साथ घर लौट रहा था।रास्ते में शुभ तिवारी (पुत्र संदीप तिवारी), अमन तिवारी (पुत्र राजेश तिवारी) और दो अज्ञात लोग दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए। आरोपियों ने वैभव को रोकने का प्रयास किया और शुभ तिवारी ने अमन के साथ मिलकर वैभव पर पिस्टल से फायर कर दिया। हमलावरों ने धमकी दी कि वे उन्हें और उनके परिवार को जिंदा नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद चारों आरोपी अमन की बाइक पर बैठकर बौरा जदीपुर की तरफ फरार हो गए।घटना के बाद वैभव ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल वैभव को तत्काल विरसिंहपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।