क्राइम दुर्घटना

तीसरे दिन अंशिका का शव हुआ दफन

तीसरे दिन अंशिका का शव हुआ दफन

गौड़ की आवाज संवाद जयसिंहपुर सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में थाना गोसाईगंज चौकाने वाली आई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट, 3 हत्यारोपी गिरफ्तार, जिस जमीन का विवाद उसमें दीवानी से हुई है हारअंशिका की मौत में परिवारिक दबाव के चलते पुलिस दर्ज केस में मर्डर की धाराएं बढ़ाने पर बाध्य हुई है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। बुधवार को अंशिका के शव को तीसरे दिन कब्र दफनाया गया। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, मारपीट में मृतका के शरीर पर कई स्थान पर मामूली चोट के निशान थे। गंभीर चोटे नहीं पाई गई। साथ ही उसके दोनों लेंस में पस मिला है, संभावना हार्ट अटैक से मौत की मिली तो लेंस के साथ हार्ट का बिसरा जांच के लिए भेजा गया है।गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के कनरहिया मूंगर में संजय कुमार, विनोद का राकेश-राजेश, मनीष से जमीनी विवाद चला आ रहा है। बीते 6 मार्च और 23 मार्च को दोनो पक्षो का शांतिभंग में चालान भी किया गया। इस बीच 24 मार्च की सुबह विवादित भूखंड पर निर्माण को लेकर संजय और राकेश पक्ष में कहासुनी के बीच दोनों पक्ष एक दूसरे के आमने-सामने हो गए। गाली-गलौज के बीच राकेश पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर हमला बोल दिया।जिसमें हृदयराम वर्मा की पत्नी सुमित्रा देवी बेटी अंशिका वर्मा (19) और कई एक घायल हुए। गंभीर रूप से घायल अंशिका को मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर ले जाया गया। जहां शाम को उसकी मौत हो गई। हृदयराम वर्मा और सुमित्रा वर्मा की तीन पुत्रियां थी। गौरी वर्मा शादीशुदा है। दूसरे नंबर पर आंशिका थी। तीसरे नंबर पर लक्ष्मी है परिजनों ने पहले राजकीय मेडिकल कॉलेज में घंटो हंगामा काटा फिर एसपी ऑफिस का घेराव कर दिया। यहां रात 11 बजे तक परिजन मौजूद रहे जब पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया तब परिजन यहां से हटे। मंगलवार को शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो हत्या की धारा बढाने, मुआवजे आदि मांग को लेकर परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। बुधवार दोपहर बाद कई नेताओं के हस्तक्षेप के बाद शव दफनाया गया।संजय और राकेश में जमीन का विवाद है। एसडीएम के आदेश के बाद राकेश पक्ष ने सोमवार को निर्माण शुरू कराया था जिसे संजय व उसे जुड़े लोग रुकवाना चाह रहे थे। हालांकि अगर तहसील सूत्रों की माने तो राकेश पक्ष आबादी की जमीन पर निर्माण करा रहा था। यही नहीं जिस भूखंड को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है और संजय पक्ष निर्माण नहीं करने दे रहा उसका वाद दीवानी न्यायालय से संजय पक्ष हार चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button