नहाते समय 35 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत
नहाते समय 35 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत
गौड़ की आवाज पुष्पनगर संवाददाता मोहम्मद सफदर खान की रिपोर्ट स्थानीय थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी तबरेज अहमद उर्फ रईस 35वर्ष पुत्र परवेज सोमवार की दोपहर में बगल के गुवाई गांव स्थित पोखरे में नहाने चला गया। पोखरे में पानी अधिक होने के कारण युवक डूब गया। पोखरे पर खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया तो आस पास के लोगो ने पहुंचकर खोजना शुरू किए। तभी सूचना पाकर दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचकर युवक को बाहर निकाले, सांस चलती हुई देख शाहगंज निजी अस्पताल लेगये।लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि युवक शराब की नशे में था और तैरना नही जानता था जिसके कारण डूबने से मौत हुई है। परिजनों के कहने पर शव का पंचनामा बनाकर शव परिजनों के सौंप दिया गया। मृतक बोरिंग करने का काम करता था।