सुल्तानपुर में सपा प्रत्याशी के समर्थन में निषाद समाज के लोगों की हुई बैठक
सुल्तानपुर में सपा प्रत्याशी के समर्थन में निषाद समाज के लोगों की हुई बैठक

*गौड़ की आवाज विमलेश कुमार लंभुआ*
लंभुआ।सुल्तानपुर पूर्व विधानसभा सपा अध्यक्ष नन्हे राम निषाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा सांसद प्रत्याशी राम भुवाल निषाद के समर्थन में पूरे जनपद का निषाद समाज आ गया है। सुल्तानपुर जनपद में हुई बैठक में निषाद समाज के काफी संख्या में लोग शामिल हुए और सपा प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया। पूर्व में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी निषाद को टिकट दिया था तब भी हम लोग उनके साथ थे और अब राम भुवाल के साथ हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्णय हम लोगों के लिए सर्वमान्य होता है। पूर्व प्रत्याशी एवं वर्तमान प्रत्याशी दोनों एक साथ क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं और लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं। भीम निषाद को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राष्ट्रीय सचिव भी बना दिया है। उन्होंने कहा कि निषाद बिरादरी किसी पार्टी के वोट बैंक नहीं है, नहीं उन्हें कोई बरगला सकता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सुल्तानपुर जनपद से अगर हमारे निषाद भाई को लगभग 70 वर्ष बाद मौका दिया है तो निषाद समाज भी उनके मान-सम्मान को नहीं भूलेगा और यहां से उन्हें जिताकर भेजेगा। पूरा निषाद बिरादरी सपा को वोट करने जा रहा है। अगर निषाद समाज के व्यक्ति को टिकट मिला है तो हम लोगों का भी दायित्व बनता है कि हम लोग अपने समाज के व्यक्ति को हम वोट करें और राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूत बनाएं। मौके पर राम भुवाल निषाद, प्रभारी रामवृक्ष यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पृथ्वी पाल यादव, देवता दिन निषाद पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष, नन्हे राम निषाद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष लंभुआ, सोनू निषाद, नरसिंह निषाद, खेमई प्रसाद निषाद, जितेंद्र कुमार निषाद, फूलचंद निषाद, राम सजीवन निषाद, रामप्यारे निषाद आदि मौजूद थे।