राष्ट्रीय खबरें

कच्छप गति से चल रही फॉर्मर रजिस्ट्री, अधिकारी बेखबर

फॉर्मर रजिस्ट्री तय नहीं हो पाई है कोई अंतिम तिथि

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुलतानपुर, किसानो की कृषि भूमि को डिजिटल करने के उद्देश्य के चलते सरकार द्वारा फॉर्मर रजिस्ट्री योजना चलाई जा रही है। पहले फेज में जब कृषि विभाग, राजस्व कर्मियों के साथ पंचायती राज की टीम गठित कर योजना की शुरुआत की गई तो सर्वर फेल होने के चलते फॉर्मर रजिस्ट्री रोक दी गई। करीब आठ से नौ माह बाद जनवरी में फिर फॉर्मर रजिस्ट्री की शुरुवात की गई। साथ ही यह भी बताया गया कि जिन किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं होगी उन्हें किसान सम्मान निधि से वंचित कर दिया जाएगा। शुरुवाती दौर में गठित टीम ग्राम पंचायतों में जाकर फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य शुरू किया गया। किसानो की भीड़ व सर्वर की दिक्कत के चलते किसानों को जन सुविधा केंद्र भेजा जाने लगा। जन सुविधा केंद्र संचालक अधिक शुल्क ले फॉर्मर रजिस्ट्री करने की बात कहते हुए रुचि नहीं ली। तो तहसील स्तर एस डी एम व तहसीलदार जन सुविधा केंद्र पर जाकर केन्द्र संचालकों को उचित शुल्क लेकर फॉर्मर रजिस्ट्री करने के निर्देश दिए। वही अधिकारी लगातार जन सुविधा केंद्रों का निरीक्षण भी करते रहे।फॉर्मर रजिस्ट्री में सर्वर बहुत बड़ा बाधा बना हुआ है, लेकिन किसानों व जन सुविधा केंद्रों ने इसका तोड निकाल लिया है। दिन में तो सर्वर नहीं चल रहा है लेकिन देर शाम से भोर तक सर्वर चल रहा है। इसका फायदा किसान व जन सेवा केंद्र संचालक उठा रहे हैं। लेकिन फॉर्मर रजिस्ट्री में आधार कार्ड में अंकित नाम खतौनी में अंकित नाम से मैच नहीं कर रहा है। जिसके चलते फॉर्मर रजिस्ट्री के बाद भी किसानों का किसान कार्ड नहीं बन पा रहा है।जनवरी माह में फॉर्मर रजिस्ट्री को लेकर तहसील स्तर से लेकर जिला स्तरीय अधिकारी रुचि ले रहे थे। लेकिन अब अधिकारियों ने भी रुचि लेना बंद कर दिया है। फॉर्मर रजिस्ट्री में आ रही दिक्कतों को देखते हुए उनके दूर कराए जाने का प्रयास अधिकारियों द्वारा भी नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते फॉर्मर रजिस्ट्री की गति धीमी हो गई है। जिसके चलते अभी तक सरकारी आंकड़ों में महज तीस फीसदी ही फॉर्मर रजिस्ट्री हो पाई है। वही दस फीसदी भी किसान कार्ड जारी नहीं हो पाए हैं।उप कृषि निदेशक सुलतानपुर रामाश्रय यादव ने बताया कि जिले में 5,27,582 किसानो की फॉर्मर रजिस्ट्री का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 1,94,045 किसानो की हो चुकी है फॉर्मर रजिस्ट्री हो चुकी है। किसानो के नाम में आ रही गड़बड़ी व सर्वर की दिक्कत को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल फॉर्मर रजिस्ट्री की अभी कोई अंतिम तिथि नहीं आई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button