राष्ट्रीय खबरें
मानव श्रंृखला बनाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
मानव श्रंृखला बनाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र सेकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल के निर्देशानुसार तथा सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अतेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में विधानसभा उप निर्वाचन के दौरान मतदान प्रतिशत बढाये जाने के लिए विभिन्न प्रकार की स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुनाथपुर एवं कन्या हाईस्कूल कराहल में विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रंृखला बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया तथा लोकतंत्र में मतदान की महत्व को बताते हुए अधिक से अधिक सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया गया।