राष्ट्रीय खबरें

सीईओ जिला पंचायत ने कराहल में लिया आयुष्मान, आवास का जायजा

सीईओ जिला पंचायत ने कराहल में लिया आयुष्मान, आवास का जायजा

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से श्योपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा आज कराहल विकासखण्ड मुख्यालय कराहल पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के कार्य का जायजा लिया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण कार्यो की स्थिति भी देखी। इस अवसर पर सीईओ जनपद अभिषेक त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने ग्राम भ्रमण के दौरान आवास हितग्राहियों से चर्चा करते हुए समझाइश दी कि शीघ्रता के साथ आवास निर्माण का कार्य पूर्ण किया जायें। इसी प्रकार आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के कार्य की मैदानी समीक्षा भी की गई। उन्होने कहा कि पीएम जनमन योजना के तहत सभी सहरिया हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने है, जिसका कार्य सतत् रूप से किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जिन लोगों के आधार अपडेशन होने है, वे कैम्प में जाकर आधार ऑपरेटर के माध्यम से आधार अपडेशन करा सकते है।समीक्षा के दौरान पाया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम पंचायत कराहल में 1212 आवास स्वीकृत किये गये है, जिनमें 1212 को प्रथम, 1134 को द्वितीय तथा 1048 को तृतीय किस्त प्रदान की गई है तथा 810 आवास पूर्ण हो गये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button