ग्वालियर बना संभाग स्तरीय पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का विजेता
ग्वालियर बना संभाग स्तरीय पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का विजेता

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर के खेल मैदान में उच्च शिक्षा विभाग मप्र शासन द्वारा प्रायोजित संभाग स्तरीय पुरुष प्रतियोगिता के फाइनल मैच आयोजन ग्वालियर एवं गुना जिले की टीमों के बीच किया गया। फाइनल मैच में ग्वालियर की टीम ने पहले हाफ से ही अपना दबदबा कायम रखा और 8वे एवं 38 वे मिनट में ग्वालियर के 12 नंबर खिलाड़ी दीपक अन्ना ने एक-एक गोल दाग करके मैच पर अपना दबदबा कायम कर लिया था लेकिन दूसरे हॉफ में गुना ने 7 नंबर खिलाड़ी योगेश रघुवंशी ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए एक बेहतरीन गोल करके गुना को जीत की उम्मीद जगाई लेकिन ग्वालियर टीम ने कसावट भरे खेल को जारी रखते हुए फाइनल विसल तक स्कोर को 2-1 पर रखते हुए संभाग स्तरीय फुटबॉल पुरुष चैंपियन होने का गौरव हांसिल किया। फाइनल मैच में मेन रेफरी की भूमिका प्रशांत सिंह भदौरिया एवं असिस्टेंट रेफरी की भूमिका मुजीब खान एवं सैफु खान ने बखूबी निभाई और प्रतियोगिता के उच्चस्तरीय मानदंडों से सफल मैच आयोजित किया।कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस डी राठौर, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. विपिन बिहारी शर्मा, आयोजन समिति के संयोजक वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रमेश भारद्वाज, डॉ ओ. पी. शर्मा, डॉ. सुभाष चंद ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल, सर्टिफिकेट एवं कप वितरण किया। तदोपरांत प्राचार्य डॉ. एस डी राठौर ने दोनों ही जिलों की टीमों की हौंसला अफजाई की एवं उन्हें उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए सराहा। डॉ. राठौर ने महाविद्यालय को इस सम्मानित प्रतियोगिता के आयोजन हेतु चयनित करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग एवं ग्वालियर-चंबल संभाग आयुक्त डॉ. के. आर. रत्नम का को भी धन्यवाद ज्ञापित किया एवं क्रमशः प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति के संयोजक डॉ. रमेश भारद्वाज, क्रीड़ा प्रभारी प्रो. अरविंद कुमार दोहरे, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. मनु प्रताप सिंह भदौरिया, हीरा सिंह, आरती चौधरी, मंगल सिंह झाला एवं समस्त आयोजन समिति को बधाई दी। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन डॉ. रमेश भारद्वाज ने किया और उन्होंने महाविद्यालय प्राचार्य को उनके सतत मार्गदर्शन हेतु धन्यवाद दिया एवं समस्त आयोजन समिति के सदस्यों, बाहर से आए चयन समिति के सदस्यों, क्रीड़ा अधिकारियों, खिलाड़ियों का भी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा अधिकारी डॉ. मनु प्रताप सिंह भदौरिया ने किया। समापन कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राओं ने फाइनल मैच का आनंद लिया। ज्ञात रहे कि इसी प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन जीवाजी यूनिवर्सिटी की पुरुष फुटबॉल टीम व ग्वालियर चंबल संभाग की राज्य स्तरीय टीम के लिए किया जाएगा।