Uncategorized

विधायक ने प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को शील्ड देकर किए सम्मानित

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गौड़ की आवाज संवाद जयसिंहपुर :सुलतानपुर जिले के क्षेत्र में बृहस्पतिवार को शिक्षा क्षेत्र के गोपालपुर प्रथम कंपोजिट विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से हुआ। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर, संतोष कुमार ओझा ने मां सरस्वती के प्रतिमा की पूजा अर्चना करके किया।प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग की 600 मीटर दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर की कक्षा 8 की छात्रा रिया यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं, प्राथमिक वर्ग में 50, 100, 200 मीटर की दौड़ में गुरेगाँव न्याय पंचायत के फरहान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में सेमरी के उमंग यादव ने बाजी मारी, जबकि प्राथमिक बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में अयूबपुर की परी शुक्ला ने पहली पोजीशन हासिल की। अन्य दौड़ों में भभोट की नंदिनी, सेमरी की राशिफल, और वैदहा की अंशिका ने क्रमशः 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर में शीर्षस्थान पर रहकर अपनी धाक जमाई। इसके अलावा, प्राथमिक बालक कबड्डी में वैदहा और बालिका खो-खो में सेमरी ने जीत दर्ज की। जूनियर वर्ग में बालक 200 और 400 मीटर दौड़ में गुरेगाँव के मो जीशान ने जीत हासिल की, वहीं 600 मीटर दौड़ में दिलशान अली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। लम्बी कूद में आदित्य गुरेगाँव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका संवर्ग में 200मीटर दौड़ में सरैया की आस्था मिश्रा, 400 मीटर में वैदहा की प्रियंका और 600 मीटर दौड़ में अयूबपुर की रिया यादव ने जीत दर्ज की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय ने प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया और कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं। इससे बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में मदद मिलती है, साथ ही यह उनकी प्रतिस्पर्धात्मक भावना और आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जयसिंहपुर प्रभाकर शुक्ल उर्फ रिंकू ने भी विजेताओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मिश्र, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा, रत्नेश तिवारी, हरिशंकर वर्मा, रामकेश यादव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button