ट्रक ने राशन सप्लाई देकर आ रहा जासापारा-सुरौली मोड़ के पास बुजुर्ग को रौंदा घटना स्थल पर हुई मौत
ट्रक ने राशन सप्लाई देकर आ रहा जासापारा-सुरौली मोड़ के पास बुजुर्ग को रौंदा घटना स्थल पर हुई मौत

गौड़ की आवाज सवांददाता रिजवान अहमद जयसिंहपुर सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में घटना थाना गोसाईंगंज के जासापारा गांव की है। सरकारी राशन की सप्लाई देने गई एक ट्रक ने अधेड़ को रौंद दिया। ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि अधेड़ घर से साइकिल से बाजार को जा रहा था जहां ट्रक ने उसे रौद दिया।
। ग्रामीणों के द्वारा जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम जासापारा गांव निवासी साधू सिंह लगभग उम्र 53 वर्ष घर से साइकिल से बाजार आ रहे थे। जैसे वे जासापारा-सुरौली मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि सरकारी राशन उतारकर आ रही एक ट्रक ने उन्हें वृद्ध को टक्कर मार दिया। वो सड़क पर गिरे और ट्रक उन्हें रौदते हुए निकली। जिससे उनकी घटना स्थल पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने दौड़ा कर ट्रक को पकड़ा और पुलिस को घटना की सूचना दिया। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती स्थानीय लोगों व परिजनों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मर्चयूरी में रखाया है। पुलिस परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। वही घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।