उत्तर प्रदेश

अग्निवीरों के सम्मान में दिखी गंगा जमुनी तहजीब

अग्निवीरों के सम्मान में दिखी गंगा जमुनी तहजीब

गौड़ की आवाज ब्यूरो दीदारगंज-आजमगढ़ मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के सहिजना गांव निवासी निखिल मौर्य 21पुत्र शैलेश मौर्य एवम निलेश बरनवाल 20पुत्र ओमप्रकाश बरनवाल अग्निवीर की ट्रेनिंग (प्रशिक्षण)लेकर शुक्रवार को जब दोनों लोग सरायमीर रेलवे-स्टेशन पर ट्रेन से उतरे तो पहले से इंतजार कर रहे शुभचिंतकों नें दोनों लोगों का माल्यार्पण कर गर्जोशी से नारे लगाए और घर आते समय रास्ते भर भारत माता की जय के नारे लगाते घर आए और शनिवार को दिन में ग्रामीणों ने एक स्वागत समारोह कर दोनों अग्निवीरों का गर्मजोशी से फूलमाला पहनाकर तथा उन्हें मिठाई खिलाकर स्वागत किया। निखिल मौर्य की इंटर तक की शिक्षा गद्दोपुर स्थित जगत इंटर कालेज से पीएमसी ग्रुप से तथा निलेश्वर बरनवाल की इंटर की शिक्षा श्रीशंकर जी इंटर कालेज पुष्पनगर में पीएमसी ग्रुप से हुई। निखिल मौर्य ने गोवा में ट्रेनिंग ली जिनका कोर सिगनल कोर है वहीं निलेश्वर बरनवाल ने लखनऊ में ट्रेनिंग ली है और उन्हें एएमसी कोर मिला है। निखिल मौर्य ने बताया कि मेरा बचपन से ही सपना था की हम सेना में भर्ती होकर देश सेवा करें जो आज आत्मसात हो रहा है इसका श्रेय यह अपने माता पिता को दे रहे हैं। निलेश बरनवाल का भी सपना देश सेवा का था जो जो आज साकार हुआ है इन्होंनें इसका श्रैय आपने बड़े भाई दीपक बरनवाल को दे रहें है। गांव के दोनों समुदाय के लोगों ने गंगाजमुनी तहजीब को साकार किया है स्वागत करने वालों में समाजसेवी मोअज्जम, अबूफहद, शिवनरायन बरनवाल, शिवम मौर्य, सौरभ बरनवाल, मोहम्मद साबिर, सर्फुद्दीन महेंद्र मौर्य, शैलेश मौर्य, अल्ताफ आजमी आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button