
रात मोहन दहिया खा गइले हो सखी
गौड़ की आवाज संजय सुल्तानपुर/अम्बेडकरनगर कृष्णा कला निकेतन ट्रस्ट लोनी उत्तरप्रदेश द्वारा चौथा लोकउत्सव कार्यक्रम अम्बेडकरनगर के पटौना सुखारीगंज में आयोजित किया गया जिसमें कलाकारों द्वारा कार्यक्रम के शुभारंभ में सरस्वती बंदना के बाद गाया गया गीत (रात मोहन दहिया खा गईले) गीत पर मौजूद दर्शक वाह वाह कह उठे उसके बाद कलाकारोंद्वाराभजन,कजरी,देवीगीत,लोकनृत्य,सोहर व बधाई गीत की प्रस्तुति की जिसे सुन मौजूद लोगों ने सुन कलाकारों को साबासीदीकलाकारखुसबू,पूजा,प्रियंका,सैलाना,संगीता,हरीराम, मुन्नीलाल, मो0 नईम व राम बचन ने कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी।मौजूद लोगों मनीष, मनोज,प्रेमचन्द्र,रामकुमार, पवन,रंजीत, गुडिया,साधना,डिम्पल मौजूद रहे