रैली निकालकर कर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
रैली निकालकर कर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल के मार्गदर्शन एवं स्वीप नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर के निर्देशन में स्वीप गतिविधिया आयोजित की जा रही हैं।स्वीप प्रभारी जिला पंचायत राजकुमार पाराशर ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के क्रम विधानसभा उप निर्वाचन में सभी को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिये विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एसपी भार्गव के नेतृत्व में कराहल विकासखंड के हाईस्कूल सारसिल्ला, सुबकरा, सीएम राईज विद्यालय पहेला एवं अन्य विद्यालयो में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इसमें विद्यालयों के छात्र-छात्राओं स्टॉफ सहित सभी कर्मचारियों एवं ग्रामवासियों ने भाग लिया।