कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा विगत चौथे वर्ष कटका खानपुर बाजार में दर्शनार्थियों के लिए शिविर का आयोजन
कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा विगत चौथे वर्ष कटका खानपुर बाजार में दर्शनार्थियों के लिए शिविर का आयोजन

गौड़ की आवाज संवाद गोसाईगंज सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा विगत चौथे वर्ष कटका खानपुर बाजार में दर्शनार्थियों के लिए शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें निरंतर दर्शनार्थियों के लिए प्रसाद की व्यवस्था कराई जा रही है इसी क्रम में संजय मिश्र के द्वारा हेलुवा का प्रसाद का वितरण कराया जा रहा है।कार्यक्रम में उपस्थिति संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा विनम्र ने बताया कि कटका खानपुर क्षेत्र में अष्टमी के दिन से ही दुर्गा पूजा मेले का शुभारंभ होता है निरंतर सात दिन तक चलता रहता है दूर दराज से आए दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की सुविधा न हो इसके लिए संस्था के द्वारा शिविर का आयोजन किया जाता है ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े ।इस मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय वन अधिकारी अमरजीत मिश्रा ने बताया की संस्था के निर्माण के बाद से ही शिविर का आयोजन निरंतर चलता रहता है जिसकी देखरेख वे स्वयं और राजकुमार मिश्रा करते रहते हैं। संस्था के सभी पदाधिकारी इस आयोजन को सकुशल संपन्न करने के लिए जुटे रहते हैं या संस्था का एक सराहनीय कार्य है । जिसमें रोजाना हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करके माता का जयकारा लगते हुए घर जाते हैं।इस मौके पर उपस्थित संस्था के संरक्षक राजकुमार मिश्रा, वरिष्ठ समाजसेवी श्याम मिश्रा, बृजेन्द्र मिश्र, अर्पित मिश्रा, विकास मिश्रा, शिक्षक साहित्यकार सर्वेशकांत वर्मा, संस्था सचिव सुधीर मिश्रा, आकाश सिंह,सूरज गौड़, सुशील मिश्रा, अंकित मिश्रा,दीपक शर्मा ,नीरज शर्मा ,त्रिभुवन नारायण सिंह आदि लोग उपस्थित रहें।