रसूलपुर में सोनी टीवीएस बाईक शो रूम का उदघाटन
रसूलपुर में सोनी टीवीएस बाईक शो रूम का उदघाटन

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर- बल्दीराय तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर-हलियापुर के रसूलपुर बाजार में सोमवार को सोनी टीवीएस के नये शोरूम का भाजपा नेता बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने विधिवत फीता काट कर किया उदघाटन । शोरूम उद्घाटन के मौके पर प्रोपराईटर अनूप कुमार सोनी ने कहा कि इस शोरूम में ग्राहकों को बाईक खरीदारी पर ऑफर के रूप में दो हजार रूपये की छूट रहेगी । साथ ही फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है। शो रूम में टीवीएस कंपनी की सभी प्रकार के नये लुक के बाईक के साथ-साथ गाड़ी सर्विस की ब्यवस्था है।इस मौके पर अजय कुमार सोनी,प्रधान अमन सोनी,राजू सोनी,मास्टर निहाल अहमद,जगदीश सोनी,विक्रम सिंह, सिपाही सिंह,शिवम श्रीवास्तव, सेक्रेटरी घनश्याम यादव,भाजपा नेता मुकेश अग्रहरि,जय प्रकाश विश्वकर्मा,रंग बहादुर सिंह,विक्रम सिंह,पप्पू तिवारी,जमालुद्दीन,प्रेम शुक्ल,हाजी लड्डन नेता,दिलीप सिंह,राजू खान,रामसिंह,राजेश सिंह,शिवकुमार मौर्य,ननकऊ साहू,प्रदीप मौर्य,प्रधान मोहम्मद रिजवान, प्रधान अकील अहमद,प्रधान प्रतिनिधि शिवसिंह,मास्टर नसीम अहमद, प्रधान प्रतिनिधि बिजेंद्र तिवारी उर्फ बहादुर,मोनू तिवारी,पिंटू पाण्डे आदि मौजूद रहे।