
*बनमई में दुरदुरिया का हुआ आयोजन*
गौड़ की आवाज संवाद
सुलतानपुर: विगत वर्षों की भॉंति इस वर्ष वैशाख मास के कृष्ण पक्ष में बनमई गॉंव में काली माता के चौरा पर प्रधान प्रतिनिधि सुरेश सिंह के सौजन्य से अवसान माता की दुरदुरिया का सामूहिक कार्यक्रम किया गया। जिसमें क्षेत्र की सैकड़ों सुहागिन महिलाएँ अवसान देवी की इस पारम्परिक अनुष्ठान में सम्मिलित हुईं । प्रत्येक वर्ष बनमई गाँव में यह कार्यक्रम गाँव के लोग धूम धाम से मनाते हैं। चैत्र में रबी की फसल की कटाई होने के उपरांत घर में अनाज सकुशल पहुँच जाने के बाद ग्राम देवता को खुश करने के लिए यह आयोजन होता है। इस आयोजन में बनमई गाँव के तीनों पुरवा समेत क्षेत्र की अन्य सुहागनें सम्मिलित होती हैं। गाँव के पुरुष और बच्चे भी उत्सव में सहयोग करते हैं।इस कार्यक्रम में गुड़िया सिंह, संगीता देवी, गीता देवी, उमा वर्मा, शोभावती वर्मा, प्रभावती वर्मा, किरण सिंह, रामलली देवी, अनीता देवी, सोनी दूबे, ललिता देवी, सावित्री देवी, शिव कुमारी सोनी वैजयंती सोनी, भानुमती पाल, सुमन वर्मा, किरण वर्मा आदि अनेक महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।