के एन आई के शिक्षा संकाय में विचार संगोष्ठी का हुआ आयोजन
के एन आई के शिक्षा संकाय में विचार संगोष्ठी का हुआ आयोजन

गौड़ की आवाज महेन्द्र प्रताप सुल्तानपुर। कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान सुल्तानपुर के शिक्षा संकाय (एम.एड. – प्रथम सेमेस्टर) में सोमवार के दिन राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस विचार संगोष्ठी का विषय “व्यक्तित्व विकास और चरित्र निर्माण में शिक्षा की भूमिका” रहा। यह विचार संगोष्ठी शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो बिहारी सिंह के दिशा निर्देशन में एम एड प्रथम सेमेस्टर की प्रशिक्षु वर्षा सिंह के द्वारा प्रस्तुत किया गया । वर्षा ने बताया कि व्यक्तित्व विकास और चरित्र निर्माण शिक्षा का एक प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लक्ष्य बालकों में व्यक्तित्व विकास और चरित्र निर्माण के बिना संभव नहीं हो सकेगा। परिचर्चा सत्र में प्रशिक्षुओं ने चरित्र निर्माण और व्यक्तित्व विकास से संबंधित जिज्ञासाओं को प्रश्नों के माध्यम से प्रकट कर शान्त किया। इस अवसर पर प्राध्यापकों में डाॅ बनवारी, डॉ संतोष कुमार सिंह, संतोष सिंह कुशवाहा, दिलीप कुमार सिंह, श्रीमती कंचन और बी. एड. तथा एम एड के प्रशिक्षुओं मे वर्षा, निवेदिता, शिल्पी, रूपम,श्रद्धा ,अंजू और शिवकांत, आयुष्मान, प्रशांत, अनुपम, श्रद्धा, आदि मौजूद रहे।