उत्तर प्रदेश
कलेक्टर-एसपी ने किया एसएसटी गढ़ी नाके का निरीक्षण
कलेक्टर-एसपी ने किया एसएसटी गढ़ी नाके का निरीक्षण
गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र सेकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन द्वारा विधानसभा क्षेत्र विजयपुर में उप निर्वाचन को दृस्टिगत रखते हुए गढ़ी एसएसटी नाके का अवलोकन किया गया।कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने एसएसटी टीम को निर्देश दिए कि वाहनों की सघन तलाशी की जाए तथा वीडियो रिकॉर्डिंग ठीक तरीके से की जाए, इसके साथ ही आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग के दौरान जानकारी से संबंधित रजिस्टर नियमित रूप से संधारित किया जाए।पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने गढ़ी नाके पर तैनात पुलिस बल को निर्देश दिए कि वाहनों की तलाशी नियमित रूप से की जाए, अवैध नक़दी, हथियारों, मदिरा आदि अवांछित सामग्री पाए जाने पर एसएसटी टीम द्वारा कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।