एक माह से चल रहे पीड़ि़या त्यौहार का सिलसिला आज सोमवार को संपन्न
एक माह से चल रहे पीड़ि़या त्यौहार का सिलसिला आज सोमवार को संपन्न
गौड़ की आवाज सोहनपुर तारकेश्वर गुप्ता एक माह से चल रहे पीड़ि़या त्यौहार का सिलसिला आज सोमवार को संपन्न हो गया, तालाब घाटों पर लड़कियों और महिलाओं का भारी भीड़ देखने को मिला। डीजे के धुन पर थिरकते रहे, शाम से ही गांव में और घाटों पर मेला जैसे झुंड बनाकर लड़कियां आनंद लेती रही मेले जैसा दृश्य था। यह लोकाचार भाइयों के मंगल कामना निमित्त मनाया जाता है। गोवर्धन पूजा के दिन से गाय के गोबर का पिंडी बनाकर पूरे एक माह तक यह पर्व मनाया जाता है। इस दौरान लड़कियां और महिलाएं दोनो ही इस पर्व को श्रद्धा और सौहार्द के बीच मनाती हैं। एक माह तक गीत मंगल के बीच चलता है। सोमवार की सुबह भाटपार रानी कस्बे की लड़कियां लाखोंपार तालाब पर पीडिया का विसर्जन धूमधाम से किया गया। भोर से ही लड़कियां मंगल गीत गाते हुए तालाब पर पहुंची, तरह-तरह के मिष्ठान, भुजा साथ लेकर पहुंची। क्षेत्र के लाखोंपार जग रहथा भिंडामिस्र बेलपार पंडित बरईपार जैतपुर सोहनपुर जैतपुरा छैरिया बलुआ सिकरहटा बहियारी बघेल आदि गांवों में सौहार्द के साथ मनाया गया।