गौड़ की आवाज पुष्प नगर संवाददाता मोहम्मद सफदर खान की रिपोर्ट सोमवार को सुबह लगभग साढ़े दस बजे दीदारगंज थाना क्षेत्र के किशुनी पुर मोड़ (खलीफा की चाय की दुकान के पास)सरायमीर दीदारगंज मार्ग पर मोटर साइकिल और साईकिल की टक्कर में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनो घायलों को लोग उयचार हेतु निजी चिकित्सक के यहां ले गए। साईकिल सवार कमला 50पुत्र सहनू गौतम खरसहन खुर्द गांव का निवासी है जिसका उपचार दीदारगंज में एक चिकित्सक के यहां चल रहा है तो वहीं बाईक सवार घायल महुवारा खुर्द गांव निवासी विशाल राजभर 18 पुत्र धनीराम जो कि दवा लेने के लिए दीदारगंज जा रहा था का ईलाज जौनपुर जनपद के खेतासराय बाजार स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है। दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।